December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(सत पाल सोनी ): पत्रकार भाईचारे ने पंजाब में हरेक जिले में सरकारी प्रेस क्लब की मांग को लेकर आमआदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर हरपाल चीमा को मांग पत्र दिया । हरपाल चीमा ने कहा कि 2022 के चुनाव में पत्रकार के लिए उनके एजेंडे में कोई ना कोई जगह जरूर होगी। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में समूह पंजाब के पत्रकार भाई चारों के लिए हर जिले में अगर उनकी सरकार आती है तो प्रेस क्लब बना कर देंगे ।

इस मौके पर लुधियाना के पत्रकार भाईचारे ने उन्हें ज्ञापन दिया और मांग की कि आने वाले समय में पूरे पंजाब में हर जिले में सरकारी सहुल्तो वाला प्रेस क्लब होना चाहिए अगर किसी पत्रकार को मेडिकल सुविधा की जरूरत हो तो सरकार द्वारा उन्हें मेडिकल सुविधाएं भी दे । इस मौके पर हरपाल चीमा व बीबी मनुके ने कहा कि आने वाले समय में आपके दिए गए सुझाव पर हम विचार करेंगे और अरविंद केजरीवाल तक आपके यह सुझाव पहुंचाएंगे और 2022के चुनावी एजेंडे में भी आपकी यह मांगों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कई और विषय पर अपने विचार सांझे किए ।इस मौके पर समूह लुधियाना का समूह पत्रकार भाईचारा उपस्थित रहा।

70380cookie-checkलुधियाना में पत्रकार भाईचारे ने पंजाब में सरकारी प्रेस क्लब की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर हरपाल चीमा को  दिया मांग पत्र
error: Content is protected !!