December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना -भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा पंजाब के महासचिव अनिल सरीन ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के पार्टी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस फैसले से पार्टी को राज्य में अपनी जड़ें और मजबूत करने में बहुत मदद मिलेगी।अनिल सरीन ने जारी अपने बयान में कहा कि यह एक लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय था, जिसने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया है।

सरीन ने कहा कि देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते भाजपा को राज्य में खुद को स्थापित करने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब में पार्टी का प्रदर्शन सभी को चौंका देगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के पास एक मजबूत मतदाता आधार है।

अनिल सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने साबित कर दिया है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि आज से ठीक दस साल पहले किसी को विश्वास नहीं होता था कि धारा 370 हट जाएगी या भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवनकाल में हुआ है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू और सिखों जैसे उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आया है।

#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601

Kindly Like,share and subscribe our News Portal https://charhatpunjabdi.com/wp-login.php

164150cookie-check पार्टी नेतृत्व ने पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं के राज्य में अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय का किया सम्मान: अनिल सरीन
error: Content is protected !!