December 23, 2024

Loading

लुधियाना , 26 मई  : (सुदर्शन खन्ना ) पिछले लगभग 65 दिनों से लगातार लॉक डाउन के दौरान बंद पड़े सभी धार्मिक स्थानों को खुलवाने के लिए आज संगला वाला शिवालय मन्दिर में महंत नारायण दास पूरी हिन्दू नेता बिट्टू गुम्बर,संदीप गोरा थापर गोल्डी सभरवाल ने  सरकार प्रशासन से मांग की कि वह जल्द ही मंदिरों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। उक्त नेताओ ने कहा कि पिछले 2 दिन से काफी धार्मिक स्थानों को खोलेने की अनुमति दी है वैसे ही मंदिरों को भी खोलने की अनुमति दी जाए ,उन्होंने कहा कि जैसे ईद में मस्जिदों को नमाज अदा करने की अनुमति दी गयी है वैसे ही मंदिरों को भी खोलने की अनुमति दे सरकार।

महंत नारायण दास पूरी जी ने कहा कि हम मंदिरों में सरकार प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का जैसे कि मुँह पर मास्क लगाना,हाथ धोकर आनाजाना, सोशल डिस्टेन्स आदि का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।इस अवसर पर कमल शर्मा,संजय थापर,पंडित शिवम भारद्वाज,ब्रिज मोहन बांसल, दिनेश तुली,विजय खटक,अमित ठाकुर,अजय पाठक,गौतम चायल, सौरव साहिल आदि उपस्तिथ थे।

59300cookie-checkसरकार व प्रशासन से जल्द ही सभी धार्मिक स्थानों को खोलने की अपील : महंत नारायण दास पूरी
error: Content is protected !!