November 25, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
रूपनगर, 17 फरवरी,(ब्यूरो ) : पंजाब में कांग्रेस ही अनुभवी सरकार दे सकती है।  यह बात श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने आज यहां रूपनगर प्रेस क्लब में ‘मीट दा प्रेस” कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब अन्य राज्यों से अलग चुनौतियों का सामना कर रहा है और इन चुनौतियों से केवल एक अनुभवी सरकार ही निपट सकती है।
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में चाहे कितना भी शोर हो, कांग्रेस को ही वोट मिलेंगे।उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का मजबूत सांगठनिक ढांचा है जो चुनाव प्रचार को वोट में बदलने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तुलना में जब पंजाब में कांग्रेस और शिअद-भाजपा गठबंधन के बीच सीधा टकराव था, राज्य में बहुकोणीय मुकाबले के कारण स्थिति अधिक जटिल थी, लेकिन उन्हें विश्वास था कि पंजाब की जनता कांग्रेस को ही आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि अगर हमने पंजाब में एक अनुभवहीन सरकार चुनी तो पंजाब का भविष्य उन्हें अंधकारमय लग रहा है।  उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदू-सिख भाईचारा, धार्मिक भावनाओं और दरियाई पानियों के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि राज्य को पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है।
उन्होंने रूपनगर जिले के लोगों से श्री चमकौर साहिब हल्के से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, श्री आनंदपुर साहिब हल्के से पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह और रूपनगर हल्के से पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों को वोट देकर जिताने की अपील की।इस मौके पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान भी मौजूद थे।
107180cookie-checkपंजाब में कांग्रेस ही दे सकती है अनुभवी सरकार- मनीष तिवारी
error: Content is protected !!