November 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( सत पाल सोनी) : यूं ही नहीं एक रेकी मास्टर बन गई जसवीर कौर….. आखिर इसके पीछे भी एक लंबी मेहनत की और रोंगटे खड़े करने वाली कहानी रही है। आज कैंप के छठे दिन जब उनको और उनके पति  कुलदीप जी को बुलाया गया तो काफी अच्छा महसूस हुआ।  कई साल पहले घर में एक बड़ा हादसा… आत्माएं… तांत्रिक का खौफ और फिर घर में एक नन्हे मेहमान का आना…….… और फिर अचानक से ही जिंदगी में बड़ा बदलाव।

आज उन्होंने कैंप में आकर सभी को रेकी के बारे में बताया और जब सभी को  एनर्जी प्रदान की तो कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि  वाकई महसूस हो रहा था ।  इससे पहले डॉ प्रमोद ने बताया कि कब दूध पीना और दही और खाना चाहिए। योगी ओम प्रकाश जी का ताली योगा सिखाना अद्भुत रहा पीना। एशियंस के प्रमुख ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर बहुत ही आनंदित थे कि आज सदस्यों की गिनती 48 पार कर गई थी। उन्होंने कहा कि अभी भी फ्री रजिस्ट्रेशन और फ्री सेवा कैंप में जारी रहेगी। गुलशन जी और पूजा जी ने जहां अतिथियों को एक मनी प्लांट का पौधा भेंट करके सम्मानित किया, व औरों से भी अपील की कि मात्र 3 बूंदे आयल नाभि में डलवाने से अगर 1 महीने में एक इंसान बड़ी से बड़ी बीमारी से बच सकता है तो फिर अधिक से अधिक लोगों को अवश्य इस कैंप में शामिल होना चाहिए। (For free Registration,w.a 098726 20533 )
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

 

142300cookie-checkपहले निशुल्क नेवल आईल व योग शिविर के छठे दिन रेकी मास्टर जसवीर कौर ने रेकी से सभी को एनर्जी प्रदान की
error: Content is protected !!