January 5, 2025

Loading

लुधियाना ,1 अगस्त (सत पाल सोनी ) : आयोध्या श्री राम जन्म भूमि पर 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर जगराओं पुल पर पंडित बाबू राम भारद्वाज जी की अद्यक्षता में 1100 दीप जलाकर व श्री राम स्तुति का पाठ करके दीपमाला की जाएगी। जानकारी देते हुए भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल ने कहा कि मन्दिर निर्माण को लेकर पूरे देश मे खुशी की लहर है,व हम सभी सौभाग्यशाली है कि इस इतिहासिक घड़ी के साक्षी बनेंगे,यह हम सबका सदियों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है ।
पंडित बाबू राम भारद्वाज जी ने कहा कि प्रभु श्री राम तो भारत की आत्मा है,हम सबके दिलों में बसते है,और यह दिन प्रत्येक भारतीयों के लिए एक उत्सव के समान है।इस अवसर पर पंडित शिवम भारद्वाज,पंडित सूर्यभान दृवेदी,शैम्पी खुराना,ब्रिज मोहन बांसल, दिनेश तुली,अमित ठाकुर,अजय पाठक,विजय कुमार,पंडित गरिजेश शास्त्री,पंडित अनुज शास्त्री आदि उपस्तिथ थे।

61250cookie-checkअयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर जगराओं पुल मन्दिर में 1100 दीपक जलाकर की जाएगी दीपमाला : गोल्डी सभरवाल
error: Content is protected !!