चढ़त पंजाब दी
नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र के नाम विशेष संबोधन के दौरान श्री गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के अवसर पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया गया और सभी देशवासियों को एक साथ आगे बढ़ने का भी आह्वान किया।उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि वह पाक और साफ इस कानून को कुछ किसानों को नहीं समझा पाए । उन्होंने धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों को भी घर वापस लौटने को कहा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है और किसी को भी दोष देने का समय नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद पंजाब और हरियाणा के किसानों में खुशी का माहौल है जो लंबे समय से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए थे और आज उनका हम दोनों भी मुकाम तक पहुंच गया।
916300cookie-checkश्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान