सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना – पंजाब में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो लेकिन सबसे बड़ा जिला लुधियाना हमेशा मुख्य केंद्र में रहा है। आर्थिक राजनीति के लिए मशहूर इस जिले को मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रिमंडल में अब तक जगह नहीं मिली है। उक्त शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे।
जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों ने जिले की 14 में से 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बंपर जीत दिलाई थी लेकिन सरकार की ओर से आज तीसरी बार कैबिनेट का विस्तार किया गया है।लेकिन कैबिनेट में किसी विधायक को मंत्री पद न मिलने के कारण लुधियाना के लोगो को निराश होना पड़ा है ।
ऐसे लगता है कि भगवंत मान सरकार को लुधियाना के लोगो द्वारा विधानसभा में जीत प्राप्त किए हुए आपने विधायको पर भरोसा नहीं है तभी तो वो हर बार लुधियाना के विधायको को अनदेखा कर देते हैं।जबकि लुधियाना से जीते आप विधायक अलग अलग राष्ट्रीय पार्टिया छोड़ कर आप में शामिल हुए थे।
लुधियाना के किसी भी विधायक को मंत्री मंडल में शामिल न करना लुधियाना की जनता से धोखा किया है । आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता भले ही खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं,लेकिन उन्हें भी इस बात का मलाल जरूर है।
# Contact us for News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
1530100cookie-check13 सीटों पर बंपर जीत प्राप्त करने वाले लुधियाना जिले के किसी भी विधायक को नहीं मिला मंत्री पद–रजनीश धीमान