November 21, 2024

Loading

लुधियाना, 3 जून (सत पाल  सोनी ) :  विश्व व्यापी करोना की बीमारी के कारण, देश में 24 मार्च से लाक डाउन जारी है, जिससे पूरे देश में व्यावसायिक, औधोगिक और शिक्षा संस्थान बंद पड़े हुए है। छात्रों व अभिवावकों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ा रहा है। मंगलवार को पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से भाजपा जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंगल के साथ बैठक करके “नो स्कूल फीस फार सैशन 2020-21” संबंधी मांगपत्र दिया गया। पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार से सैशन 2020-21 के लिए सभी स्कूलों कालेजों की फीस एवं अन्य खर्च को छात्रों से पूर्ण रूप से न लिए जाने की मांग की गई है।  सरकार से शिक्षा के लिए स्पेशल वित्तीय पैकेज जारी करने की मांग भी की गई है ताकि छात्रों से सैशन 2020-21  के दौरान किसी तरह की कोई स्कूल फीस और एडमिशन फीस न लेकर मुफ्त शिक्षा दिए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर युवा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, भाजपा महासचिव सुनील मौदगिल, जिला महासचिव कांतेंदु शर्मा, युवा भाजपा जिला प्रधान महेश शर्मा भी मौजूद थे।

पेरेंट्स एसोसिएशन पंजाब के संयोजक एडवोकेट केजी शर्मा ने भाजपा जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंघल को मांगपत्र सौंप कर छात्रों व अभिवावकों को आ रही परेशानीयों के बारे में अवगत करवाया । केजी शर्मा के मुताबिक विश्व व्यापी करोना तबाही के कारण, केंद्र सरकार की ओर से देश में 24 मार्च से लाक डाउन की घोषणा की गई थी, वहीं 23 मार्च से पंजाब सरकार की ओर से राज्य में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई  थी । जिससे पूरे देश में व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। जिस इस के चलते आम जनता के लिए इस गंभीर स्थिति में बिना किसी कमाई के अपने दिन-प्रतिदिन के घरेलू खर्चों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल हुआ पड़ा है। इस गंभीर स्थिति में, सैशन 2020-21 के दौरान माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल कालेज की फीस और अन्य  खर्च उठाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। चूंकि यह बहुत गंभीर मामला है और यह विनम्र निवेदन है कि सरकार की ओर से आदेश पारित करके स्कूलों व कालेजों को पूरे सैशन वर्ष 2020-21 की फीस एवं अन्य खर्च  पूर्ण रुप से छात्रों से न लेने का निर्देश दिया जाना चाहिए । पेरेन्ट्स ने यह भी मांग की कि सरकार की ओर से शिक्षा के लिए स्पेशल पैकेज जारी किया जाना चाहिए ताकि छात्रों को सैशन 2020-21 के दौरान शिक्षा के लिए किसी तरह की स्कूल फीस और एडमिशन फीस न देनी पड़े । इस मौके पर प्रदेश युवा भाजपा के उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा,  पेरेन्ट्स एसोसिएशन के सलाहकार अजय शर्मा, नितिन शर्मा, रोहित छाबड़ा, नीरज जैन, भाविक भारद्वाज, हरप्रीत सिंह हैप्पी, रूपेश जैन समेत भारी संख्या में पेरेन्ट्स मौजूद थे।

59840cookie-checkपेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से भाजपा जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंगल को  “नो स्कूल फीस फार सैशन 2020-21” मांगपत्र दिया
error: Content is protected !!