चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ): एक और जब पूरा भारत व पंजाब सरकार करोना के विरूद्ध जंग लग रहे हैं लुधियाना में रात 9.00 बजे से र्कफर्यू लग जाता है ,बीती रात कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानों की खबर करना लुधियाना के निजी चैनल के दो पत्रकारों राशिद और विने को उस समय भारी पड़ गया जब वो हैबोवाल के चूहरपुर रोड पर रात लग भग 9:45 बजे अपने चैनल पर सीधा प्रसारण कर रहे थे।
हुआ कुछ यूं कि एक दुकान जो कर्फ्यू के दौरान खुली थी, कि बाहर कुछ युवक खा पी रहे थे, जिनको पत्रकारों का खबर करना ना गवार गुज़रा और उन्होंने पत्रकारों का पहले मास्क हटाया और कैमरा बन्द करके उनसे मार पीट शुरू कर दी। जब वो जान बचाने के लिए भाग कर कर अपनी कार में बैठ गए तो उन्होंने उनका माइक और कार की चाभी छीन ली। विरोध करने पर युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया एवं राशिद को कार के अंदर मारना व गंदी गंदी गालियां देनी शुरू करदी। उधर से गुजरते हुए एक मुहल्ला निवासी ने युवकों की वीडियो बनानी शुरू कर दी। उसे देख युवक पत्रकार का एक माईक साथ ले गए और कार की चाभी फेंक भाग गए।
पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी को जब पूरे मामले से अवगत कराया तो उन्होंने अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही करते हुए एक युवक जिसका नाम सुनील कुमार निवासी चूहरपुर रोड को गिरफ्तार कर लिया। शेष युवकों को वीडियो के आधार पर पुलिस ढूंढ रही है।थाना प्रभारी हैबोवाल ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को किसी हालत में बक्शा नही जाएगा और बनती कार्यवाही की जाएगी।कर्फ्यू का उलंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 ,341,323,427के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।