चढ़त पंजाब दी
लुधियाना(सतपाल सोनी/रवि वर्मा):लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जहां अपना पदभार संभाल लिया है तो वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता कर तमाम मुद्दों पर बातचीत भी की ।उन्होंने कहा कि सबसे पहला मुद्दा नशे व क्राइम को खत्म करना है ।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी और कहा कि जो भी गलत पाया गया उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि शहर में बढ़ रहे क्राइम को लेकर उनकी ओर से सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार का क्राइम ना हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के मुद्दे को लेकर उन्होंने संबंधित पुलिस स्टेशनों को निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी थाने के क्षेत्र में अगर नशे का आदमी पकड़ा गया तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत सभी अधिकारियों की मीटिंग भी बुलाई जाएगी और उसमें तमाम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी साथ ही उन्होंने लोगों को न्याय व अधिकारियों को ताडना कि किसी भी तरह की शिकायत के निपटारे के लिए वे उनका हल करें। उन्होंने ट्रैफिक की समस्या को भी हल करने पर जोर दिया।
834100cookie-checkलुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने संभाला पदभार, तो मीडिया के हुए मुखातिब, कहां शहर में नशा और क्राइम को रोकने के लिए करेंगे बेहतर प्रयास