October 3, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
जालंधर /लुधियाना, 6 जुलाई (सत पाल सोनी ):आज नेहरू युवा केंद्र जालंधर युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार और आजादी के अमृत महोत्सव के  तहत  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 121वे जन्म दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र की तरफ से रक्त दान कैंप लगाया गया  जिस मे डॉ बी आर अंबेडकर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने सहयोग किया। इस मौके पर जिला यूथ अधिकारी नित्यानंद यादव  उपस्थित रहे और उन्होंने नौजवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और साथ रक्तदान को एक अच्छे समाज के लिए सहयोग बताया ।
डॉ बी आर अंबेडकर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन  के प्रधान जतिन मट्टू जी ने भी नौजवानों के समक्ष अपने अमूल्य विचार  दिया और इस रक्तदान  कैंप में बढ़चढ़ कर सहयोग किया। विभिन्न ब्लॉकों के वालंटियर्स और सरकारी विभागों ने भी अपना सहयोग दिया । इस मौके पर वॉलंटियर नीलम, विशाल सिंह, विशाल, जोगा, कुलविंदर,रंजित,कीर्तिकांत,एनएसएस  के सदस्य, स्काई राइडर्स के मेंबर्स आदि शामिल रहे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
122690cookie-checkआजादी के अमृत महोत्सव मौके पर नेहरू युवा केन्द्र ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
error: Content is protected !!