
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी): आज नवजोत सिंह सिद्धू लुधियाना विधायक संजय तलवार से उनकी माता जी के देहांत के कारण शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक राकेश पांडे , विधायक गुरकिरत सिंह कोटली, विधायक लखबीर सिंह लक्खा भी उपस्थित थे।पंजाब कांग्रेस की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू काफी सक्रिय है पिछले दिनों भी वह लुधियाना आये थे मंत्री व विधायकों से मुलाकात की थी ।
710000cookie-checkनवजोत सिंह सिद्धू विधायक संजय तलवार से उनके माता जी के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे लुधियाना