December 22, 2024

Loading

लुधियाना, 2 अगस्त (सत पाल  सोनी ) :   5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है की खबर सुनकर मन बहुत खुश हुआ,जिला भाजपा आई टी व सोशल मीडिया के कन्वीनर गल्डी सभरवाल ने अपने विचार सांझे करते हुए बताया कि मेरा मन जितना आनंदित है उतना ही भावुक भी है। गोल्डी सभरवाल ने कहा जाता था कि जिस राम जन्मभूमि को लगभग 500 वर्ष से पुनः प्राप्त करने के लिए अनेको राम भगतो ने अपने प्राणो को न्योछावर कर दिया एवं कइयों ने जेलों में सजा काटी है,ऐसे ही निडर एवं राम भगत थे मेरे पिता स्वर्गीय श्री भूपिंदर सभरवाल जी, जिनोहने जिला भाजपा के विभिन्न पदों पर रह कर भाजपा में निःस्वार्थ सेवा की जिन्होंने राम भूमि आंदोलन में अपने परिवार को छोड़,अपने कारोबार को छोड़ 17 दिन पूरे ताजपुर जेल में काटे, व पुलिस द्वारा उनको हर रोज यह भी कहा जाता था कि वह अगर यह आंदोलन से हट जाए या भाजपा छोड़ दे तो उन्हें आज ही रिहा कर दिया जाएगा,मगर उन्होंने ऐसा नही किया व पुलिस का डटकर सामना किया व पूरे 17 दिन जेल काटी,उन दिनों में मैं भी उनको ताजपुर रोड् की जेल में मिलने जाया करता था । आज वह ईश्वर चरणों में होकर भी आनंदित एवं प्रफुल्लित अनुभव कर रहे होंगे।

अतःआज वोह मंगल घड़ी आ गई जब समूचे भारत के शिरोमणि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है,और पूरे देश मे दीपमाला की जाएगी। मैं सभी राम भक्तों से निवेदन करता हूँ की शांति बनाए रखे और भारत देश का वातावरण खराब करने की सोंच रखने वालो के सपने को पूरा मत होने दे। गोल्डी सभरवाल ने बताया कि जब मेरे पिता जी की मृत्यु हुई तो उस वक्त देश के उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी ने अपना शोक संदेश हमे भेजा था ।

61450cookie-checkअयोध्या आंदोलन में मेरे पिता श्री भूपिंदर सभरवाल जी ने 17 दिन जेल काटी थी : गोल्डी सभरवाल
error: Content is protected !!