December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
रोपड़, 25 नवंबर : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के योगदान की प्रशंसा की है। जिस संस्था द्वारा शिक्षित किए गए बहुत सारे लोग समाज और देश की सेवा में योगदान डाल रहे हैं। सांसद तिवारी खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर की सालाना स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे थे।
स्कूल के लिए ओपन एयर जिम की ग्रांट देने का ऐलान

इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट के जरिए बच्चे ना सिर्फ अपने साथियों, बल्कि अपने माता-पिता के समक्ष भी हुनर का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि 1897 में स्थापित हुआ यह स्कूल शिक्षा क्षेत्र में अहम योगदान डाल रहा है, जहां से पढ़कर बहुत सारे लोग अलग-अलग पदों पर जाकर समाज व देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल के लिए एक ओपन एयर जिम के ग्रांट देने का भी ऐलान भी किया।

इस दौरान अन्य के अलावा, संस्था के मैनेजर हरबंस सिंह कंडोला, स्कूल प्रिंसिपल कुलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह भुल्लर, जरनैल सिंह काबरवाल, किरनजीत कौर, लखविंदर लक्खा, सरपंच धर्मपाल, दलजिंदर सिंह, सुखराज सिंह, सुरजन सिंह, जत्थेदार भाग सिंह, मलकियत सिंह छज्जा भी मौजूद रहे।
 #For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -45 -06-01
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal: http://charhatpunjabdi.com
134480cookie-checkसांसद मनीष तिवारी ने शिक्षा क्षेत्र में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के योगदान की प्रशंसा की
error: Content is protected !!