Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 4, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(रवि वर्मा)-हल्का पूर्वी के वार्ड नं 12 के कर्मसर कॉलोनी और नलवा कॉलोनी में विधायक संजय तलवाड़ व पार्षद डॉ नरेश उप्पल ने 1करोड़ 25 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के विकास कार्यों का टक लगाकर उद्धघाटन किया गया। विधायक संजय तलवाड़ व डॉ उप्पल ने कहा हल्का पुर्वी में युद्धस्तर पर विकास कार्ये करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा वार्ड में पीने वाले पानी व सीवरेज का मुकम्मल हो गया है। वार्ड में 23 एकड़ तकरीबन 6 किलोमीटर लम्बा पार्क बनाया गया जिसमें सरकारी स्कूल, बन्दा बहादुर कॉलोनी में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई गई।

सरकारी हस्पताल जो कि काफी समय से बंद पड़ा था को मेडिकल सुविधाओं से लैस कर डॉक्टरों की टीम लगाई गई।हल्का पूर्वी के विकास कार्यों के सम्बंधित बताया कि लड़कियों के सरकारी कॉलेज,11 सरकारी स्कूल, एग्जीबिशन हाल, ईस्टन कल्चर व 2 एकड़ में निर्माण कार्यो शहीद उधम सिंह सिंह की याद में कॉमनिटी सेंटर, प्रेम विहार में 66 के.वी का बिजली घर और टिब्बा रोड से डंप तक व ताजपुर रोड से जै शक्ति नगर तक RCC सड़कों का निर्माण कार्ये जोरो ओर चल रहा है।उन्होंने कहा कि हल्के में कोई भी विकास कार्ये अधूरा नही छोड़ा जाएगा।
इस मौके पर मोहिंदर लसाडा,नीरज चोपड़ा,सुरेश कुमार शुक्ला,अर्जुन सिंह,शमशेर सिंह,राजिंदर कुमार शुक्ला,विजय ठाकुर,आकाश शर्मा,जरनैल सिंह,पुनीत उप्पल, चरनजीत शर्मा,विशु उप्पल, विनोद कुमार,मनोहर लाल शर्मा,देवी दयाल, साहिल कनोजिया, दर्शन सिंह,संदीप सिंह,नंद किशोर, इंद्रजीत,बलबीर सिंह,श्री निवास शुक्ला,ओम प्रकाश, श्रीमती अंजू उप्पल, हल्का पूर्वी की महिला कांग्रेस की ब्लॉक प्रधान सुरिन्द्र कौर, महिला कांग्रेस की जिला सकत्तर रम्मी मूम,जस्सी,जसबीर कौर, पूजा, रेणु, पाणो देवी,राक्षी रानी,वीना शर्मा, रणजीत कौर,विजय शर्मा,सीमा रानी, नरिंदर कौर सहित भारी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

77470cookie-checkवार्ड नं 12 में विधायक संजय तलवाड़ व डॉ नरेश उप्पल ने 1 करोड़ 25 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया उद्धघाटन
error: Content is protected !!