Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा )-हल्का उत्तरी में पड़ते वार्ड 93 स्थित पाला सिंह तूर मैमोरियल ट्रस्ट को विधायक राकेश पांडे द्वारा 5 लाख की राशि का चेक दिया गया। इस अवसर पर पार्षद लवलीन कौर तूर,पूर्व पार्षद निरंजन सिंह तूर विशेष रूप से उपस्थित हुए। पाला सिंह तूर मैमोरियल ट्रस्ट की और से प्रधान सुरिंदरपाल मेहता,सरदारी लाल तथा अमृतपाल द्वारा चेक स्वीकार किया गया। इस अवसर पर अमृतपाल ने बताया कि तूर परिवार द्वारा धर्मशाला के लिए ये जगह दान दी गई थी जिस पर बनी धर्मशाला का उपयोग इलाका निवासी सामाजिक , धार्मिक तथा अन्य कामो के लिए कर रहे है। जल्द ही धर्मशाला का विस्तार कर ऊपरी मंजिल पर और कमरे बना दिए जायेंगे।
इस मौके विधायक राकेश पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मकसद जनता की सेवा करना है, हमेशा उनकी कोशिश रहती है कि केंद्र तथा पंजाब सरकार द्वारा चलाई सभी स्कीमों तथा सुविधाओं का लाभ बिना किसे रानजीतिक भेदवाव के सभी सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं तथा लोगों को मिले।
इस मौके पार्षद लवलीन कौर तूर ने विधायक राकेश पांडे का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक राकेश पांडे द्वारा इलाके में विकास कार्यों के साथ साथ धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं को भी पूरा मान सत्कार दिया जाता है जिस कारण वो पिछले कई वर्षों से विधायक पद के लिए लोगों की पसंद बने हुए है।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता साबी तूर,मनी ग्रेवाल,सिकंदर लाल,शारदा देवी,विजय कुमार,राकेश कुमार,कृष्ण लाल,जनक मेहता,कांता शर्मा,सहितबड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे ।
89790cookie-checkधर्मशाला के विस्तार के लिए विधायक राकेश पांडे ने पाला सिंह तूर मेमोरियल ट्रस्ट को दिया 5 लाख का चेक
error: Content is protected !!