सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना- लुधियाना उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं जिसके तहत विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने स्थानीय ज्वाला सिंह चौक हैबोवाल में लगभग 85 लाख की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।विधायक बग्गा लगातार विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी विकास कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुरू कर रहे हैं।
विधायक बग्गा ने वार्ड नंबर 92, 93 व 94 के ज्वाला सिंह चौक से संगम पैलेस मार्ग का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान की विकासात्मक सोच को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्र उत्तर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू हुआ है, जिसकी बदौलत वह दिन दूर नहीं जब पंजाब का यह पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र एक आधुनिक निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जायगा । उन्होंने कहा कि अब तक इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट बटोरने वाले लोग बेनकाब हो चुके हैं और अब उन्हें यह भूल जाना चाहिए कि विधानसभा क्षेत्र के लोग फिर से उनका विश्वास करेंगे।
विधायक बग्गा ने नगर निगम चुनाव में इस क्षेत्र से विरोधियों का पूरी तरह से सफाया करने का दावा करते हुए कहा कि हम सभी सीटों पर एकतरफा बढ़त से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली गई है और हमारे द्वारा बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर पारंपरिक पार्टियों के अलावा कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
# Contact us for News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe https://charhatpunjabdi.com
1534300cookie-check विधायक चौधरी मदनलाल बग्गा ने ज्वाला सिंह चोंक में सड़क निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन