September 15, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियानालुधियाना उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए स्थानीय वार्ड नंबर 88 में एक बड़ी सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर जहां उन लोगों की समस्याएं सुनी गईं, वहीं उनका समाधान भी किया गया. इस अवसर पर नगर निगम, पीएसपीसीएल, पुलिस विभाग के अलावा विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों की बिजली, पानी, सीवरेज, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यालयों में परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज लोगों से मुलाकात में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें आईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विधायक-जन दर्शन के दौरान आये लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल विधानसभा क्षेत्र में जारी रहनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके और उनके काम प्राथमिकता के आधार पर हो सकें।इस मौके पर मंजीत सिंह ढिल्लों, अमन बग्गा खुराना, गुलशन बुट्टी, सतपाल पुरी, त्रिलोक सिंह और लाडी धालीवाल भी मौजूद थे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php

157050cookie-checkविधायक बग्गा ने जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया
error: Content is protected !!