चढ़त पंजाब दी
सुनील जैन
जयसिंहपुरा खोर- मेरा अधिकार संस्था की ओर से प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुरा खोर में बच्चों में जिज्ञासा जनरल नॉलेज कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राजेश सैनी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इसके बाद पत्रकार सोनू बसेटिया के नेतृत्व में संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से केबीसी के तर्ज पर हास्य कॉमेडी के माध्यम से जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे। बच्चों ने सोच समझ कर सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपनी ज्ञान बढ़ाने के लिए एनसाइक्लोपीडिया व डिक्शनरी की सहायता लेती रहनी चाहिए । इसमें आपके दिमाग मैं अनेक चीज प्रश्न के रूप सामने आएगी और जिनका उत्तर स्वयं आप ढूंढ लेंगे इस मौके पर समझ स्टाफ गन मौजूद रहे।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
1623200cookie-checkमेरा अधिकार संस्था की ओर से प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुरा खोर में बच्चों में जिज्ञासा जनरल नॉलेज कंपटीशन का आयोजन किया गया