December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

जालंधर, ( विशाल शर्मा ):उत्तरी हल्के के वार्ड न 4 के अंतर्गत बाबा रेरू शाह की याद में वार्षिक मेला व् भंडारा गांव रेरू में बड़े ही श्रद्धापूर्वक से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सस्दय जूनियर अवतार हैनरी ने बाबा जी दरगाह में हाजिरी लगवाई। विधायक हैनरी ने समूह संगतों को मेले की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की मेले अमीरो के नहीं ,सदा फ़क़ीरों की मजारो पर लगते है क्यूंकि फ़क़ीरों ने अपना सारा जीवन दुनिया की भलाई लिए निछावर कर दिया।

उन्होंने कहा पीरो की दरगाह में बड़ी शक्ति है जो भी भक्त सच्चे दिल से पीर बाबा जी की दरगाह में मुराद लेके जाता है पीर बाबा उनकी झोलियां जरूर भरते है। हैनरी ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा व प्रेम प्यार को बढ़वा मिलता है, वहीं रब के नाम का सुमिरन करने से लोगों में श्रद्धाभाव भी बढ़ता है।सभा के सभी सदस्यों ने हैनरी को सरोपा भेंट कर समान्नित किया। इस सामरोह में कांग्रेसी नेता विजय भाटिया,करनैल सिंह,मोंटी शर्मा,कमलजीत सिंह,चरणजीत सिंह,परबजोत सिंह,रवि ओंकार सिंह,पंकज कपूर आदि उपस्तिथ थे।

 

69280cookie-checkमेले अमीरो के नहीं ,सदा फ़क़ीरों की मज़ारो पर लगते है – विधायक हैनरी
error: Content is protected !!