December 21, 2024

Loading

 लुधियाना 15 मार्च  ,( सत पाल सोनी) :    संधू नगर स्थित हजरत बिलाल मस्जिद के सामने वाले प्लॉट में मेडिकल कैंप और जागरूकता  कैंप का आयोजन किया गया कैंप में  बाबा हरभगत सिंह डिस्पेंसरी से डॉक्टर सुनील राल्ह , डॉक्टर राज गल्होत्रा , डॉक्टर पंकज पेशेंट केयर सेंटर उनकी टीम द्वारा  हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया और साथ ही करोना वायरस  के ऊपर लोगों को जागृत किया गया कैंप में  मरीजों का शुगर टेस्ट और आदि टेस्ट फ्री किए गए हेल्प फाउंडेशन के प्रधान  सादिक ने बताया की उनके  संस्था द्वारा समयसमय पर इस प्रकार के कैंप लगा जाते हैं कैंप में  उपस्थित 180 से ज्यादा मरीजों का चेकअप और दवाइयां फ्री दी गई

इस मौके पर लोक इंसाफ पार्टी के एमएलए, सिमरजीत सिंह बैंस , वार्ड नंबर 91 से कौसंलर पति बलजिंदर सिंह संधूजगतपुरी इंचार्ज मलकीत सिंह , एसएचओ हैबोवाल मोहनलाल , बिलाल खानहाजी इस्तकार शेख , प्रधान लखविंदर सिंह , हसरत वेलफेयर सोसाइटी सविता शर्मा, डॉ रंजीत डीएमसी,हेल्थ फाउंडेशन प्रधान सादिक शेख, खजांची मोनू कुमार, जुनैद ,अमन ,अंकुश अनमोल ,पवन, समीर ,अकरम, दीपक , करण , शर्मा , आमिर , आदि उपस्थित थे 

56280cookie-checkलुधियाना हेल्प फाउंडेशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया
error: Content is protected !!