चढ़त पंजाब दी
मोहाली, 12 दिसम्बर( ब्यूरो चढ़त पंजाब दी) : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार को किसानों के हित में खेती कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इन कानूनों का विरोध कर रही है, चाहे वह ऑर्डिनेंस के रूप में हो, चाहे वह संसद से जबरन पास करने के बाद या फिर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर करने को लेकर हो। सांसद तिवारी जनहित में खरड़ फ्लाईओवर के 5 किलोमीटर हिस्से को लोगों के लिए खोलने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से इन कानूनों को किसानों के खिलाफ बताया है। फिर चाहे इन्हें लेकर ऑर्डिनेंस लाने, चाहे जबरन संसद से पास करने या फिर चाहे राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के वक्त हो, कांग्रेस पार्टी ने इन कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध जाहिर किया। उन्होंने केंद्र सरकार से इन कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने की अपील की, क्योंकि ऐसा ना होने पर यह आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा। वहीं पर, खरड़ फ्लाईओवर को लेकर उन्होंने बताया कि 10.63 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का 5 किलोमीटर हिस्सा लोगों के लिए खोल दिया गया है जबकि बाकी हिस्सा 15 जनवरी तक खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 368 करोड रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।इस अवसर पर अन्यों के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, एसडीएम हिमांशु जैन, तहसीलदार पुनीत बांसल, डीएसपी खरड़ रुपिंदर सोही भी मौजूद रहे।