Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 20, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
मोहाली, 25 दिसंबर,(ब्यूरो) :क्रिसमस के शुभ अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने प्रभु ईसा मसीह और पीर-पैगंबरों द्वारा दिए गए मानवता के संदेश को याद किया है। सांसद तिवारी मोहाली फेस-1 में किसमिस के अवसर पर चर्च में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने शांति का पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि सृष्टि पिछले 20 महीनों से कोरोना महामारी के चलते भारी परेशानियों का सामना कर रही है। कोई ऐसा इंसान नहीं जिस पर इसका बुरा असर न पड़ा हो। उन्होंने कहा कि इन हालातों में हमें प्रभु ईसा मसीह और पीर-पैगंबरों के मानवता के संदेश याद आते हैं, जो सबके कल्याण की सोच पर चलने की प्रेरणा देते हैं। 

इससे पहले उन्होंने प्रबंधक कमेटी और वहां मौजूद लोगों को क्रिसमिस के शुभ अवसर पर बधाई दी। जहां अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, राजा कंवरजोत सिंह मोहाली, राजदीप सिंह, परविंदर सिंह, शुभम, रेव मक्खन सिंह इंचार्ज चर्च, सन्नी बावा चर्च सचिव एवं सदस्य क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड, पृथ्वी कैशियर चर्च, रेव एडविन मसीह भी मौजूद रहे।
96760cookie-checkक्रिसमस के अवसर पर सांसद मनीष तिवारी ने प्रभु ईसा मसीह के मानवता के संदेश को किया याद 
error: Content is protected !!