December 23, 2024

Loading

लुधियाना,16 मई  ( सत पाल सोनी) :    लुधियाना स्वर्णकार संघ रजि: सराफा बाजार के प्रधान गोपाल भंडारी ने डी सी प्रदीप अग्रवाल से लुधियाना में स्वर्णकारों जेवेलर्स को दुकाने खोलने की इज़ाज़त देने की मांग की है संघ महासचिव राकेश वर्मा कोषाध्यक्ष दविंदर वर्मा ने कहा कि पंजाब के कई कस्बो कई प्रमुख शहरों जैसे बठिंडा अमृतसर में स्वर्णकारों जेवेलर्स को सप्ताह के कुछ दिन में कुछ समय के लिए दुकाने खोलने की इजाज़त जिला प्रशाशन की तरह से दी जा चुकी है उन्होंने कहा कि लुधियाना इस ट्रेंड का प्रमुख शहर है और इसमें सैंकड़ो बंगाली मराठा कारीगर अपनी रोज़ी रोटी चलाते है ,जोकि लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में जाने को बेताब है जिसके चलते स्वर्णकारों जेवेलर्स की दुकाने खोलने की इजाज़त जिला प्रशासन की तरह दी जाए संघ सीनियर उप प्रधान सुमन वर्मा सुरेश गोगना ने संघ के ओहदेदारों की तरफ से राशन, ग्लब्स सेनिटाइजर बांटने के कार्य की प्रशंसा करते हुए ,लॉक डाउन के दौरान देश भर में डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारीयो पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की संघ उप प्रधान रमन गोगना सलाहकार विनोद सहदेव अनुसार अगर लुधियाना जिला प्रशासन स्वर्णकारों जेवेलर्स को दुकाने खोलने की इज़ाज़त देते है तो सभी दुकानदार सरकारी नियमो का पूरी तरह से पालन करेंगे

58750cookie-checkलुधियाना स्वर्णकार संघ रजि: सराफा बाजार ने स्वर्णकारों व जेवेलर्स को दुकाने खोलने की इज़ाज़त देने की मांग की
error: Content is protected !!