लुधियाना,16 मई ( सत पाल सोनी) : लुधियाना स्वर्णकार संघ रजि: सराफा बाजार के प्रधान गोपाल भंडारी ने डी सी प्रदीप अग्रवाल से लुधियाना में स्वर्णकारों व जेवेलर्स को दुकाने खोलने की इज़ाज़त देने की मांग की है । संघ महासचिव राकेश वर्मा व कोषाध्यक्ष दविंदर वर्मा ने कहा कि पंजाब के कई कस्बो व कई प्रमुख शहरों जैसे बठिंडा व अमृतसर में स्वर्णकारों व जेवेलर्स को सप्ताह के कुछ दिन में कुछ समय के लिए दुकाने खोलने की इजाज़त जिला प्रशाशन की तरह से दी जा चुकी है । उन्होंने कहा कि लुधियाना इस ट्रेंड का प्रमुख शहर है और इसमें सैंकड़ो बंगाली व मराठा कारीगर अपनी रोज़ी रोटी चलाते है ,जोकि लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में जाने को बेताब है । जिसके चलते स्वर्णकारों व जेवेलर्स की दुकाने खोलने की इजाज़त जिला प्रशासन की तरह दी जाए । संघ सीनियर उप प्रधान सुमन वर्मा व सुरेश गोगना ने संघ के ओहदेदारों की तरफ से राशन, ग्लब्स व सेनिटाइजर बांटने के कार्य की प्रशंसा करते हुए ,लॉक डाउन के दौरान देश भर में डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारीयो व पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की । संघ उप प्रधान रमन गोगना व सलाहकार विनोद सहदेव अनुसार अगर लुधियाना जिला प्रशासन स्वर्णकारों व जेवेलर्स को दुकाने खोलने की इज़ाज़त देते है तो सभी दुकानदार सरकारी नियमो का पूरी तरह से पालन करेंगे ।