December 22, 2024

Loading

लुधियाना 4 मार्च ( सत पाल सोनी) :   श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस व उनके समर्थकों द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल के विरुद्ध किये जा रहे प्रदर्शनों व बयानवाजी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बैंस पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया। मेहता ने कहा कि लुधियाना पंजाब राज्य की आर्थिक राजधानी है व यहां औधोगिक नगरी होने के नाते पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से लाखों लोग रोटी कमाने हेतु आते है आर्थिक राजधानी व लाखो लोगो की सुरक्षा चंद हज़ार पुलिस फोर्स की नफरी से करने व ट्रैफिक जाम सहित शहर की बेहतरी  अतिक्रमण के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्य करने से पुलिस कमिश्नर के प्रति शहर की जनता में सम्मान बड़ा है।

मेहता ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आंतकवाद पर काबू पाने सहित अब ड्रग माफिया व गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है लेकिन बैंस ग्रुप ने हमेशा ही पुलिस व अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को डराने व दबाव बनाने की राजनीति की है लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए दबाव की राजनीति लंबे समय तक नही चल सकती।मेहता ने कहा कि आत्म नगर व दक्षिण विधानसभा की जनता ने 2 बार बैंस भाईयों को भारी बहुमत से जताकर विधानसभा भेजा लेकिन अफसोस हमेशा ही सदन में जनहित के मुद्दों को उजागर करने व जनता को बेहतर सुविधाएं दिलवाने व अपने हल्के के उधोगो की बेहतरी के लिए आवाज़ उठाने की बजाय बैंस ग्रुप द्वारा अन्य मुद्दों का शोर करके विधानसभा से बायकॉट की राजनीति करके अपनी जिम्मेदरियों  से मुँह मोड़ा गया।

मेहता ने रोष प्रगट करते हुए कहा कि शहर की बेहतरी के लिए सभी राजनीतिक समाजिक धार्मिक वर्गों को पुलिस प्रशाशन के सहयोग से शहर की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए लेकिन बैंस ग्रुप द्वारा हमेशा पुलिस व अन्य विभागों की निंदा करने सहित उनके काम मे रुकावट डालने की कोशिश की गई है।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह किसी भी दल के ऐसे नेताओं बेशक सत्ता पक्ष बेशक विपक्ष के नेता हो उनको  लेकर विधानसभा में विशेष बिल लेकर आये जिसमे नेताओ द्वारा पुलिस व अन्य अधिकारियों पर दबाव की राजनीति बनाने पर रोक लग सके।वरुण मेहता ने कहा कि श्री हिन्दू तख्त द्वारा 12 मार्च को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को लुधियाना की शान अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

55750cookie-checkश्री हिन्दू तख्त पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को लुधियाना की शान अवार्ड से सम्मानित करेगा
error: Content is protected !!