December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,

लुधियाना,(रवि वर्मा)-लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल ,पंछी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर , रिद्धि सिद्धि मंदिर के प्रधान जॉनी महेंद्रु व एसोसिएशन के अमित गोयल,मनोज तायल,विषय मित्तल, रजत जलोटा,जोगिंदर पाल काका अन्य सदस्यों की ओर से एसीपी धर्मपाल को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा की एसीपी धर्मपाल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज क्षेत्र में चोरी, छीना झपटी की घटनाएं बहुत कम हो रही हैं उन्होंने हमेशा ही व्यापारियों के मसलों को बहुत ही सहजता से सुलझाया हैं।इस मौके उन्होंने व्यापारियों को आ रही कठिनाईयों को लेकर उनसे विचार विमर्श किया व उनको आश्वासन दिया कि वो व्यापारियों के हित और उनको आगे से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भरसक प्रयास करेगे।

72920cookie-checkलुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट एसोसिएशन ने एसीपी धर्मपाल को किया सम्मानित 
error: Content is protected !!