
6 total views , 1 views today
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ) : राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा बाबा मलजी लिगा धाम, हैबोवाल में लिगा गोत्र के कुलदेवता बाबा मल जी एवं महा कुलदेवी माता भैया जी के दरबार में सकल सदस्यों द्वारा नतमस्तक होने के उपरांत अध्यक्ष विपिन जैन एवं मंत्री राकेश जैन ने बताया आज 38 परिवारों को जीवन यापन के लिए मासिक राशन वितरण करते हुए कहा जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जब से कोविड-19 महामारी घोषित हुई है उन पुण्या शाली आत्माओं को अपने पुण्य का उपार्जन करने के लिए जरूरतमंदों की सेवा करने का एक अचूक मौका दिया है ।
मासिक राशन वितरण में मुख्य सहयोग करने वाले दान वीर हिमांशु क्वात्रा, सारू जैन जम्मू, सोनम जैन दिल्ली, नीरज जैन, बॉबी जैन ,राजेश जैन, अश्वनी मलिक, हनीश कपूर ,नंदलाल कपूर ,सुदर्शन लाल जैन , स्वतंत्र लाल जैन राकेश जैन नीटा, संजीव जैन, जय चड्डा, राजेंद्र राणा ,अनमोल के निरंतर सहयोग से किए जा रहे हैं इस मौके पर लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन, रेनू जैन ,मंत्री राकेश जैन, अनमोल जैन नंदलाल कपूर, हनीश कपूर, आदि अन्य उपस्थित थे ।
1042900cookie-checkलिगा सोसाइटी 38 परिवारों को किया मासिक राशन वितरण ,विपन- राकेश जैन