December 3, 2024

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो) : शिवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय चन्द्र नगर में मोहल्ला निवासियो द्वारा राजू डेनियल व हंसराज के सहयोग से विशाल लंगर लगाया गया । श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने जिसका शुभारम्भ किया व आरती के उपरांत संगत में कढ़ी चावल व खीर का लंगर वितरित किया गया । वरुण मेहता ने कहा हमे सभी पर्व आपसी सद्भाव व प्रेम सहित मनाने चाहिए व हमेशा दीन दुखियो की सेवा करने की भावना से कार्य करना चाहिए । इस अवसर पर मोहल्ला निवासियो नरेंद्र कपूर, अशोक शर्मा ,गौरव , मुकेश व अन्य भी उपस्थित थे ।

55350cookie-checkशिवरात्रि के उपलक्ष्य में लगाया लंगर
error: Content is protected !!