December 18, 2024

Loading

  चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना,( रिंकु कुमार सिधड़)  :आज वार्ड नंबर एक की सिल्वर कुंज भोरा में हल्का उतरी के विधायक राकेश पांडे  द्वारा स्टीपन संधू प्रभदयाल प्रभु की देख रेख में ई श्रम  कार्ड (लेवर कार्ड) व मेडीकल कैम्प लगाया गया। जिसमे 100 के करीब ई श्रम कार्ड ओर बहुत से लोगो की आँखे चैक कर फ्री दवाई भी बांटी गई। इस मौके पर राकेश पांडे  ने नोजवानो के काम की तारीफ करते हुए कहा कि आवादी के हिसाब से समाज सेवी संस्थाएं सभी पार्टी को ऐसे सामाजिक काम करते रहिना चाहिए।

इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता बावू राम आसरा , विक्की दत्ता , दीपक हंस , दुष्यन्त पांडे, वाली बंगद पुहंचे।वार्ड में से सीनियर कांग्रेसी नेता जोरावर सिंह जोहल , इंस्पेक्टर अजीत सिंह, सोहन लाल कपूर ,विपन लम्बरदार, हरदेव सिंह श्री नगर वाले, लख्मी चन्द बिट्टू, रमेश ,एंथनी मसीह, विजय पहलवान भोरा, शिपा , अमन इलेक्ट्रॉनिक वाले अमन , सतपाल मेहमी , भाटिया साब, बावू हरि राम , मुकेश सहगल, संदीप संधू, हुकम सिंह, राज कुमार , कश्मीरी लाल व सूखा विशेष तौर उपस्थित रहे।

 

94190cookie-checkवार्ड नंबर एक सिल्वर कुंज भोरा में लगाया ई श्रम कार्ड मेडीकल कैम्प
error: Content is protected !!