Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 17, 2025

Loading

 

 चढ़त पंजाब दी 

अमृतसर, (ब्यूरो) :पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गएवह आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुएइस दौरान आप सांसद भगवंत मान भी मौजूद रहेसीएम केजरीवाल आज एक दिन के पंजाब दौरे पर हैंकुंवर विजय प्रताप के आप में शामिल होने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुंवर विजय प्रताप कोई नेता नहीं हैउन्हेंआम आदमी का पुलिसवालाकहा जाता थाहम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैइसी भावना के साथ वह आज पार्टी में शामिल हुए हैंगौरतलब है कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थीअपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के क्रम में केजरीवाल का सबसे ज्यादा ध्यान पंजाब पर ही हैपिछले चुनाव में आप पहली बार लड़ थी और 20 सीटें अपने नाम की थीं

कुंवर विजय प्रताप पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके हैंइस घटना ने पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक असर डालाइसके अलावा विजय प्रताप 2015 में कोटकापुरा में पुलिस फाइरिंग के लिए गठित एसआईटी  का भी हिस्सा रहे थेइस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी

 

69400cookie-checkपूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल
error: Content is protected !!