January 5, 2025

Loading

लुधियाना 21 अप्रैल (सत पाल सोनी) :  भारत के सात करोड़ व्यापारियों की ओर से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने (कैट) ने आज ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉक डाउन की अवधि के दौरान गैर-जरूरी सामान को बेचने की अनुमति को वापिस लेने की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना का स्वागत करते हुए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की है कैट ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक पत्र भेजकर भारतीय व्यापारियों की भावनाओं का मूल्यांकन करने और उनके व्यावसायिक हितों की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया है । इस अधिसूचना के दिन से ही कैट ने अधिसूचना के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और यहां तक कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक पत्र भेजकर उनके सीधे हस्तक्षेप की भी मांग की थी । कैट ने इस अधिसूचना वापिसी के निर्णय के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल का भी आभार जताया है ।

कैट ने कहा की अधिसूचना वापस लेना यह दर्शाता है कि छोटे व्यापारी प्रधान मंत्री श्री मोदी की प्राथमिकता पर हैं और व्यापारियों के खिलाफ कोई भी निर्णय लंबे समय तक नहीं चलेगा और इसी कारण से व्यापारिक समुदाय लॉक डाउन के पहले दिन से ही कैट देश भर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला चलाने में सफल रहा है हालांकि इस सम्बन्ध में व्यापारियों को बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा है ।कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी.सी.भारतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्र सरकार के इस निर्णय  पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय भारत के पूरे व्यापारिक समुदाय के  लिए बहुत लाभदायक है और इस निर्णय ने भारतीय व्यापारियों के विश्वास को मजबूत किया है कि प्रधानमंत्री मोदी और वर्तमान सरकार भारत के लाखों छोटे व्यापारियों के लिए चिंतित हैं और व्यापारियों के हितों की रक्षा हर सूरत पर की जायेगी । कैट ने कहा की प्रधान मंत्री श्री मोदी भारतीय व्यापारियों के सच्चे मित्र हैं और जब भी व्यापारियों पर कोई विपत्ति आई है प्रधानमंत्री ने हमेशा उसे सुलझाया है

57480cookie-check ई कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी सामान बेचने की अनुमति को वापिस लिए जाने पर कैट ने मोदी और शाह का आभार जताया:हरकेश मित्तल
error: Content is protected !!