December 21, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियानालघु सचिवालय स्थित जिला वित्त एवं योजना समिति के कार्यालय में जिला अध्यक्ष लुधियाना/अध्यक्ष जिला वित्त एवं योजना समिति शरण पाल सिंह मक्कड़ को पत्रकार समुदाय द्वारा गवर्नमेंट प्रेस क्लब के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा गया। समस्त पत्रकार समुदाय ने जिला अध्यक्ष/अध्यक्ष शरण पाल सिंह मक्कड़ से अनुरोध करते हुए कहा कि लुधियाना में पत्रकार समुदाय के लिए बैठकर विचार विमर्श करने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है जिसके कारण हम सभी को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। जब पत्रकार समुदाय के लिए किसी बैठक की आवश्यकता होती है तो उपयुक्त स्थान के अभाव में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार समुदाय के भविष्य को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा एक प्रेस क्लब की स्थापना की जानी चाहिए। पत्रकार समुदाय ने चेयरमैन मक्कड़ को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार आने पर हम जालंधर, अमृतसर और मोगा की तरह लुधियाना में भी प्रेस क्लब बनाएंगे ।  चेयरमैन शरण पाल सिंह मक्कड़ ने पत्रकारों की समस्या को सुनते हुए पत्रकार समुदाय द्वारा दिए गए मांग पत्र को मौके पर ही सीएम साहब को भेज दिया।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php

 

 

156330cookie-checkपत्रकार समुदाय द्वारा प्रेस क्लब के संबंध में जिला अध्यक्ष/चेयरमैन शरण पाल सिंह मक्कड़ को एक मांग पत्र सौंपा 
error: Content is protected !!