December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना 29 मई  ,(सत पाल सोनी ) : आज 30 मई को “हिंदी पत्रकारिता  दिवस” पर जर्नलसिट कौंसिल ऑफ इंडिया  डिजिटल सम्मान पत्र‘पत्रकारिता रतन सम्मान’ श्री अनुराग सक्सेना जी की रहनुमाई में उन पत्रकारों को देने जा रहा है जिन्हों ने अपने सूबे में अपने अख़बार य न्यूज़ पोर्टल के जरीहे उठाया है  देने जा रहा है । श्री अनुराग सक्सेना जी मुबारकबाद पात्र हैं जिन्ह के मन में ‘पत्रकारिता रतन सम्मान’ देने का यह विचार आया । श्री अनुराग सक्सेना जी ने ‘जर्नलसिट कौंसिल ऑफ इंडिया’ नाम का संगठन बनाया है जिस में 2400 के क़रीब मेंबर हैं जो समय समय पर पत्रकारों की समस्याएं सुन कर उन को प्रशासन के ध्यान में लाते हैं व् उन का समाधान करवाते हैं । मैं सत पाल सोनी, एडिटर  चढ़त पंजाब दी सभी साथी पत्रकारों जिन्हें ‘पत्रकारिता रतन सम्मान’ जिन्हें मिल रहा है उन सभ को बहुत बहुत मुबारकबाद देता हूँ ओर उम्मीद करता हूँ के वो आगे  भी इसी तरह से पत्रकारों की बेहतरी के लिए अपना योगदान देते रहेंगे ।

68200cookie-checkआज 30 मई को “हिंदी पत्रकारिता  दिवस” ‘जर्नलसिट कौंसिल ऑफ इंडिया’   डिजिटल सम्मान पत्र ‘पत्रकारिता रतन सम्मान’  देने जा रहा है 
error: Content is protected !!