Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025 5:12:58 AM

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना , (सत पाल  सोनी ): पत्रकारों की समस्याओ को पुरजोर तरीके से उठाने बाले गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने आज अपनी सलाहकार समिति की घोषणा की। इस समिति में संगठन ने वरिष्ठ पत्रकारों को स्थान दिया। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब आब्दी जी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद एक सलाहकार कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया।जिसमे विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया।

इस समिति मे डा0 ए के राय जी (उत्तर प्रदेश) वरिष्ठ पत्रकार- दैनिक स्वतंत्र जनमित्र,डा0 आर सी श्रीवास्तव जी (उत्तर प्रदेश) संपादक- दैनिक यूनिवर्स टाइम, श्री अंकित गुप्ता जी (उत्तर प्रदेश) संपादक- दैनिक मेरठ दर्पण,श्री नीरज राज सक्सेना जी (उत्तर प्रदेश) संपादक- दैनिक राय मोर्चा, श्री नसीर अली जी(उत्तर प्रदेश) कार्यकारी संपादक- दैनिक परिधि, श्री अखलाक अहमद जी(उत्तर प्रदेश) संपादक- बेबाक भारत टुडे, श्री लोकेश दत्त मेहता जी(हरियाणा) संपादक- उभरता हरियाणा, श्री राजू चारण जी(राजस्थान) वरिष्ठ पत्रकार- जलते दीप,तरूण मित्र,  श्री हरी शंकर पाराशर जी(मध्य प्रदेश) वरिष्ठ पत्रकार- दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट, श्री अशोक कुमार झा जी (झारखंड) पीएसए लाइव न्यूज, श्री सतपाल सोनी जी (पंजाब) संपादक- चढ़त पंजाब दी,राजकुमारी जी (पंजाब) संपादक- कानूनी राहें व श्री विशाल शर्मा जी (पंजाब) संपादक- विशाल केसरी जी को स्थान दिया गया।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया संगठन ने अपनी इस कमेटी से आशा की है कि वह पत्रकारों की समस्याओ व उनके निस्तारण के लिए अपने सुझावों से हमेशा संगठन को अवगत कराती रहेगी और सभी पत्रकारों के साथ बिना भेदभाव कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि जल्द ही इस समिति मे अन्य राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों को भी स्थान दिया जायेगा।जिससे विभिन्न राज्यों के पत्रकारों की समस्याओ की भी जानकारी समय समय पर मिलती है और संगठन द्वारा उनके निराकरण का प्रयास किया जा सके।उन्होने बताया कि अभी तक संगठन से किसी न किसी माध्यम से 20 राज्यों के पत्रकार साथी जुड़ चुके है।संगठन का लक्ष्य सभी पत्रकारों को एकजुट करना है।

69350cookie-checkजर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने घोषित की सलाहकार समिति
error: Content is protected !!