January 5, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना, (सत पाल  सोनी ) : पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में बनाई गई एक्साइज एवं टैक्सटेशन विभाग की स्टेट ट्रेडर्स बोर्ड की कमेटी में लुधियाना के कारोबारी युवा नेता जतिंदरपाल सिंह बेदी को लुधियाना से सदस्य नियुक्त किया गया हैबेदी इससे पहले भी कई अहम पदों पर रहकर समाज हित के कार्य करते रहे हैंइसके साथ ही वे व्यापारियों, उद्यमियों के अहम मुद्दों के लेकर सरकार के समक्ष पेश करते रहे हैंशहर के कारोबारियों की समस्याओं के हल के लिए वे सक्रिय भूमिका निभाते हैं और अब इस पद पर रहकर भी वे समस्याओं के समाधान को काम करेंगे बेदी इससे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार सेल में भी चेयरमैन रहे हैं

 जतिंदर बेदी का मानना है कि सरकार और व्यापारियों के बीच कड़ी बनकर वे कारोबार के विकास में अहम योगदान दे सकते हैंउन्होंने कहा कि सरकार इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए काम करना चाहती है ,सरकार इंडस्ट्री को पेश रही समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाने को सदा तत्पर रहती हैट्रेडर्स बोर्ड के माध्यम से वे व्यापारियों को रही समस्याओं को हल करवाने के लिए उनके मुद्दे सरकार के समक्ष रखेंगेउन्होंने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के हितों के लिए तत्परता से काम करेंगे

66830cookie-checkजतिंदर बेदी बने स्टेट एक्साइज टैक्सटेशन ट्रेडर्स बोर्ड सदस्य
error: Content is protected !!