December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना ,( वारिस): छावनी मोहल्ला के पास जंज घर में जश्ने गोसे आज़म का आयोजन किया गया,जिसमें सभी धर्मों के लोगो ने हिस्सा लिया। यह जलसा हर साल की तरह ग्यारवीं शरीफ के महीने में मनाया गया जिसमें गोस शरीफ  ने ऊंच नीच जात पात को खत्म करने का कार्य किया था और दुनिया के सभी लोगो को भाईचारे का पैगाम देने का कार्य किया।

इस आयोजन को स्माइली नेटवर्क कमेटी द्वारा आयोजित किया जिसको जिसको नोशद अहमद ने  संबोधित  किया। इस जलसे में इमरान रज़ा खान ,कांग्रेसी विधायक पुत्र दुष्यंत,सीनियर कांग्रेसी नेता साबी तूर, वार्ड 92 के कौंसलर हरविंदर पाल सिंह (राकी भाटिया) ,शमूल सलमानी,ज़ाहिद,सेराज,अश्वनी,बसिद जमाल,आकिब जावेद,रिज़वान अटारी,इल्यास, दीपक हंस आदि  मौजूद थे।

63920cookie-checkजंज घर छावनी मोहल्ला में जश्ने गोसे आज़म का आयोजन किया
error: Content is protected !!