चढ़त पंजाब दी
जालंधर 19 अप्रैल (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर देशवासी को कोरोना से बचाव करवाने के लिए टीकाकरण संबंधी की गई अपील के मद्देजनर आज दूरदर्शन केन्द्र और आकाशवाणी केन्द्र जालंधर के कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया। भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत फील्ड आऊटरीच ब्यूरो की जालंधर ईकाई ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कर्मचारियों के लिए टीकाकरण का प्रबंध किया।
दूरदर्शन जालंधर में टीकाकरण का उद्घाटन डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री आर. के. जारंगल व कार्यक्रम प्रमुख श्री पुनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राजेश बाली भी मौजूद थे। आकाशवाणी केन्द्र में टीकाकरण की शुरूआत डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री संजय काजी और कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती संतोष ऋषि ने खुद को टीका लगवा कर की।
सिविल अस्पताल के डॉ पारूल के नेतृत्व में दोनों संस्थानों के कुल नब्बे कर्मचारियों व अधिकारियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 45 वर्ष से कम आयु के कर्मचारी भी शामिल हैं। दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्र के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग व फील्ड आऊटरीच ब्यूरो का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया।