December 21, 2024

Loading

लुधियाना, 3 जून (सत पाल  सोनी ) : गरीब व जरूरतमन्द लोगों भूखे ना रहना पड़े ,इसलिए उनका पेट भरने के उद्देश्य से जगन्नाथ फ़ूड फ़ॉर लाइफ द्वारा 11वे बूथ की स्थापना शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाज सेवक बिट्टू गुबंर के नेतृत्व में घन्टा घर चोंक में की गई।जगन्नाथ फ़ूड फ़ॉर लाइफ पिछले 2 सालों से निरंतर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ स्थापित कर,10 रुपये में हर रोज़ हज़ारो लोगों को भर पेट खाना मुहैया करवा कर उनकी सेवा कर रहा है।

घन्टा घर मे बूथ स्थापित के पहले दिन  जगन्नाथ फ़ूड के प्रधान सतीश गुप्ता व नवीन भाटिया द्वारा सभी लोगों को फ्री में  डिब्बा बंद खाना बांटा गया।सेवा के इस कार्य मे उनके साथ बिट्टू गुबंर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इसके इलावा इस अवसर पर उनके साथ,शिव सेना पंजाब राजीव टंडन, गोल्डी सभरवाल,टकसाली नेता संदीप थापर गोरा ,बीजेपी के युवा प्रधान महेश दत्त शर्मा,बिंदिया मदान, राकेश जैरथ, कमल शर्मा,मोहित रामपाल, अमर टक्कर, सांझ सचदेवा, जसपाल सिंह बंटी, राजू गुबंर, राम चन्द्र बंगाली,संजीव चौधरी,आदि मौजूद रहे।

59800cookie-checkजगन्नाथ फ़ूड फ़ॉर लाइफ़ द्वारा 11वां बूथ किया गया स्थापित
error: Content is protected !!