November 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना 31 जनवरी (  सत पाल सोनी ) : पहला दिवान सिंह तूर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट गुरु नानक स्पोर्ट्स अकेडमी के मैदान में रविवार  संपन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व पार्षद निरंजन सिंह तूर,कांग्रेसी नेता साबी तूर,पार्षद रॉकी भाटिया,पार्षद पति गुरदीप सिंह एस एस  विशेष रूप से उपस्थित हुए। जानकारी देते कोच राजेश शर्मा  ने बताया कि टूनामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया।टूर्नामनेट के फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसमे डी एस सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर्स में 201 रन बनाए । सुपरकिंग्स की तरफ से जगप्रीत सोनी ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाये।जवाब में स्पोर्ट्स क्लब की टीम 144 रन बना;आल आउट हो गई।  इस तरह डी एस सुपरकिंग्स की टीम स्पोर्ट्स क्लब लुधियाना की टीम को 57 रन से हरा कर विजेता बनी। विजयी टीम को नकद राशि  तथा ट्रॉफी ,विनर अप टीम को नकद राशि  तथा ट्रॉफी से पुस्कृत किया गया

इस मौके मैन ऑफ़ सीरीज तथा मैन ऑफ़ मैच का इनाम जगप्रीत सोनी,बेस्ट गेंदबाज प्रिंस,बेस्ट बैट्समैन का इनाम वैभव कालड़ा को दिया गया। इस मौके साबी तूर तथा पार्षद रॉकी भाटिया ने कहा कि युवाओं को बढ़ चढ़ कर खेलों में भाग लेना चाहिए।  इस अवसर पर हरबंस सिंह तूर , रिंकू तूर ,वरिंदर तूर ,हीरा तूर ,जय माछीवाड़ा,अंकुर आहूजा,राजेश शर्मा कोच,रवि सैनी कोच , हरदीप सिंह नीला,प्रितपाल मोदगिल, गोरव नाभ, भारत भूषण शैली,सचलीन वड़ैच,रवि शर्मा,,विजय सिंह विक्की ग्रोवर,नरिंदर अध्या ,रोहित शर्मा,जयदीप, जॉनी,अमृतलाल,टोनी हांडा  सहित अन्य उपस्थित थे

64470cookie-checkपहला दिवान सिंह तूर  मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट डी एस सुपरकिंग्स की टीम ने जीता
error: Content is protected !!