November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना , 13 फरवरी (  सत पाल सोनी ) :  शिव वेलफेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की ओर से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगराओं पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में होने वाले 13वें विशाल भंडारे व शिव संध्या के आयोजन का प्रथम निमंत्रण मुक्तेश्वर मुक्ति धाम गांव चाहला की धरती पर भगवान भोले शंकर को अर्पण किया गया।इस मौके शिव वेलफेयर सोसायटी के सीनियर चेयरमैन मिक्की आहूजा अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, रोहित साहनी ने भगवान भोले नाथ को समारोह का प्रथम निमंत्रण दिया।

इस मौके विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ को निमंत्रण देने पहुंचे,सीनियर चेयरमैन मिक्की आहूजा ने कहा कि भगवान भोले नाथ बहुत ही कृपालू व दयालु है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ को मात्र कोई एक बेलपत्र भी अर्पण कर दें तो भोलेनाथ इतने ज्यादा कृपालु है कि वह अपने भक्त के बेलपत्र से ही संतुष्ट होकर प्रसन्न हो जाते है।

उन्होंने कहा कि हम सब का प सोभाग्य है कि हम सब को शिव संध्या में भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके सोसाइटी के अध्यक्ष बिट्टू गुम्बर ने बताया कि प्रथम निमंत्रण भोलेनाथ जी को अर्पण करने के पश्चात अब शहर के साधु संतों महंतों सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों को निमंत्रण दिए जाएंगे।  बिट्टू गुंबर ने कहा कि वार्षिक भंडारा व शिव संध्या शाम सात बजे से संत समाज के सानिध्य में आरंभ होगा व भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा। इस दौरान बालीवुड व भजन गायक खान साहिब, विश्व विख्यात भजन गायक कुमार संजीव व राजूमान एंड पार्टी भोले बाबा की इच्छा तक गुणगान करेंगे। मंच संचालन सुरिंद्र बावा करेंगे।

इस अवसर पर सरपरस्त विजय दानव, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, युवा चेयरमैन राजेश जैन बॉवी, युवा अध्यक्ष जेके डाबर, सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर, कैशियर जतिंद्र सिंह बंटी, बिदिया मदान समेत सीनियर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, जसलीन कौर, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, सन्नी डाबर, अमन ठेकेदार, रोहित गुंबर व ईशात गुंबर आदि शामिल थे।

64900cookie-checkशिव वेलफेयर सोसायटी” व “इंसानियत एक धर्म” ने भगवान भोलेनाथ को दिया शिव संध्या का पहला निमंत्रण
error: Content is protected !!