Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 28, 2025

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना-     पेशेवर उत्कृष्टता की गौरवशाली परंपरा का पालन करते हुए, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 1 जुलाई, 2023 को अपने शानदार अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम और ऐतिहासिक अवसर है, जो देशवासियों को अकाउंटेंसी पेशे की अद्भुत चल रही यात्रा की याद दिलाता है। सफलता की शुरुआत दशकों पहले 1 जुलाई, 1949 को आईसीएआई की स्थापना के साथ हुई थी। यह न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम की शुरुआत टीम लुधियाना शाखा द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। आईसीएआई की उत्कृष्टता की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट और सीए छात्र उपस्थित थे।शाखा अध्यक्ष सीए वासु अग्रवाल ने इस शुभ अवसर पर पेशे से जुड़े सभी सदस्यों और सीए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने अपने सदस्यों और सीए छात्रों के लिए लुधियाना शाखा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि यह आयोजन सदस्यों और उनके परिवारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर व चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया गया
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्री कृष्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने भरपूर सहयोग किया। इस नेक कार्य के लिए लगभग 90 यूनिट रक्तदान किया गया। सीए को स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से श्री कृष्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क शुगर, बीपी, चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया गया, डॉ. ऋषि अग्रवाल, अग्रवाल डेंटल क्लिनिक एवं इम्प्लांट सेंटर, द्वारा दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण स्वतंत्र रूप से किए गए और लगभग 100 सदस्य लाभान्वित हुए।इस मौके पर लुधियाना आईसीएआई ब्रांच के चेयरमैन सीए वासु अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सीए. मोहित वासन, सचिव सीए सुबाष बंसल, कोषाध्यक्ष सीए राकेश ग्रोवर, निकासा सदस्य सीए. अवनीत सिंह, वरिष्ठ सदस्य, सीए रोमेश कुमार अग्रवाल, सीए अमरजीत कंबोज, सीए बाल महाजन, सी.ए. विशाल गर्ग एनआईआरसी पूर्व अध्यक्ष, सीए जसमिंदर सिंह पूर्व अध्यक्ष। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सीए संदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
155540cookie-checkइंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मनाया अपना75वा स्थापना दिवस  
error: Content is protected !!