
7 total views , 1 views today
लुधियाना 24 मार्च ( सत पाल सोनी) : दुनिया में कोरोना वाइरस की महामारी का कहर टूट पड़ा है सभी देश इस महामारी से बचने के लिए जनता को अपंने अपने घरों में रहने की हिदयात दे रहे हैं ।बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने एक भेंट वार्ता में बताया कि जब किसी राष्ट्र पर संकट आता है तो उस समय देश के नागरिकों की देश भक्ति व मानवता के प्रति उनकी भावना का पता चलता है। आज वक्त है कि देश का हर नागरिक इस संकट की घड़ी में एक दुसरे का सहयोग करे ताकि देश में कोरोना वाइरस की महामारी को फैलने से रोका जा सके।
सरकार की तरफ से पहले लॉक डाउन किया गया ताकि लोग घरों से बाहर न निकले लेकिन इसका असर जनता पर नहीं हुआ और फिर पंजाब सरकार को सारे राज्य में कर्फ्यू लगाना पड़ा।अनीता शर्मा ने आगे बताया कि हमें आज जरूरत है एक अच्छा नागरिक और देश भक्त साबित करने की और हमारा फर्ज बनता है कि हम सरकार का इस महामारी के संकट में साथ दे। हमारे आस पड़ोस में हाल ही में रहने के लिये आये अजनबी और विदेशी लोगों की सूचना गाँव के सरपंच, मोहल्ले के पार्षद प्रधान या पुलिस को तुरंत दे क्योकि कोरोना वाइरस एक छूत की बिमारी है और यह विदेशो से हमारे देश में आ रही है इसलिए जो लोग विदेशों से आ रहे हैं उनकी मेडिकल जांच तुरंत कराये और उन्हें एकांतवास में रखा जाये .तभी हम भारतवासी इस महामारी पर काबू पा सकेंगे।