December 22, 2024

Loading

लुधियाना ,(सत पाल सोनी): भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स गाइड्स के जिला फिरोजपुर के सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्टेशनों पर जाकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है और इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य है से नो टू प्लास्टिक बैग। उसी कड़ी में आज हमने लुधियाना रेलवे स्टेशन के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया ,जिसमें रेल यात्रियों को  को यह बताया गया कि प्लास्टिक बैग का प्रयोग मत करें से नो टू प्लास्टिक बैग की कसम खाएं ।

इस नाटक के माध्यम से सभी जन जन में रेलवे कॉलोनी में रेलवे स्टेशन पर यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर लुधियाना स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री अशोक सिंह सलारिया मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री हरीश कुमार जी स्वास्थ्य निरीक्षक ,श्री अजीत कुमार और फिरोजपुर डिवीजन के जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजेश बब्बर ,s s e परमजीत सिंह ,dy s s अनिल और गौरव शर्मा  स्काउट रवि ग्रुप लीडर  मौजूद थे।

61730cookie-checkभारतीय रेलवे की ओर से 16 से 30सितंबर तक मनाया जा रहा है स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा     
error: Content is protected !!