December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा)-महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी रजि. द्वारा राशन वितरन समारोह सिविल लाईन्ज़ ,के जैन स्थानक में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महामन्त्र नवकार के समुहिक उचारन से शुरू किया गया। आज लुधियाना का प्रसिद्ध औद्योगिक घराने से विनोद देवी सुराणा की पुत्रवधू पिंकी सुराणा की माता श्रीमती रत्नीदेवी कोठारी, भाई मनीष, भाभी खुशबू कोठारी, सुबोध जैन, ऋषि ता जैन, सुहानी जैन, पिंकी जैन ,तृषा जैन, की और से इस माह के राशन वितरण का लाभ  जीतमल जी कोठारी की पुण्य स्मृति में कोठारी परिवार द्वारा 60 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरण किया गया ।
महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की अध्यक्ष नीलम जैन एवं महामंत्री रिचा जैन ने परिवार की समाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा यह परिवार हमारी कर्मठ कार्यकारिणी सदस्य विनोद देवी सुराणा की प्रेरणा से यह परिवार समाज में दान के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए हृदय से दान ,सेवा के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भुमिका निभा रहा हैं और उन्होंने कहा यह हमारी समाजिक जिम्मेवारी भी है जो परिवार आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं उनकी सहयाता कर हम पुण्य का उपार्जन करें ।
इस मौके पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की और से परिवार का बहुमान एवं अभिनंदन भी किया गया विनोद देवी सुराणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह संस्था सभी संप्रदायों को लेकर साथ चल रही है सबसे बड़ी बात सहायता लेने वाले परिवारों में हिंदू, सिख, ईसाई ,मुसलमान आदि अन्य जाति वर्ग विशेष के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होता यही महिला शाखा की सबसे बड़ी महानता है इस मौके पर महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम जैन ,महामंत्री रिचा जैन, सह कोषाध्यक्ष रजनी जैन, , प्रवीण जैन, , रमा जैन , विनोद देवी सुराणा, पूनम जैन, उपमा शिफाली जैन, नेहा जैन, मधु जैन, महावीर सेवा संस्थान , उप-प्रधान राजेश जैन, महामंत्री डॉ बबीता जैन, इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।
84670cookie-checkमहिला शाखा ने जीतमल कोठारी की पुण्य स्मृति में 60 परिवारों को किया राशन वितरण
error: Content is protected !!