चढ़त पंजाब दी
लुधियाना (सत पाल सोनी) : इस बार फिर 31 बेहद जरूरतमंद परिवारों की दुःख व मजबूरी की दास्ताँ सुनकर कुछ मेहमानों की आँखें तो नम ही हो गई,कुछ का तो कहना था कि भगवान् उनको इतना सक्ष्म बनाये कि वे भी दानी सज्जनों कि सूची में शामिल हों।आज विसाखी के पावन मौके पर समारोह तो सुबह दस बजे का था पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर विख्यात डॉ बलबीर सिंह शाह ( शाह डायग्नॉस्टिक के प्रमुख) 9.30 तक पहुँच चुके थे। साथ ही पधार चुकी थीं डी सी एम् यस की डीन प्रीत किरण व बेहद खूबसूरत पौधे व गमलों के साथ तुलसी नर्सरीज ग्रुप के कमलेश जी।
राशन लेने वाले सभी परिवार भी समय पर पहुँच चुके थे, जिनका लेमन सोडा से स्वागत किया गया।समारोह का लाइव हमारे फेसबुक चैनल पर शुरू हो चुका था।प्रवीण शर्मा व ललिता लम्बा ने जहाँ भजन सुनाकर सभी को बांधे रखा, वहीं राखी शर्मा ने भी कुछ शेर कहे।
मुख्य मेहमान एम् एल ए (वेस्ट) गुरप्रीत गोगी 11 बजे पधारे। सभी को वे बहुत ही प्यार से मिल रहे थे,उन्होंने संस्था के सामजिक कार्यों की तारीफ़ की व हमेशा हर जरूरतमंद की मदद का वायदा किया।उनका व सभी मेहमानों का स्वागत एशियन्स के प्रमुख ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह ने किया व सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया , जिनके सहयोग से बीते 4 साल से यह सेवा कार्य चल रहा है।
इस दौरान एम् एल ऐ गोगी ने जहाँ सभी मेहमानों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया।इस मौके पर हर्षिता, गुरलीन व सहज को इस बार परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए मैडल भेंट किया।राशन भेंट करने वालों में राहुल, हरप्रीत, वी के शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
पूरी टीम का नेतृत्व वंदना राजपूत कर रही थी, लाइव पर अमन थी। विशेष सहयोग पूजा व फैबिओला का था।इस मौके पर सदस्यों में आरती सोनी, डॉ परविंदर कौर, रुचिका महाजन उपस्थित रही।मेहमानों में उपदीप, आदित्य शुक्ला, हरदीप सिंह, सतवंत सिंह मठारू शामिल थे।
1146200cookie-check50वें मासिक राशन वितरण में 31 परिवारों को दिया राशन व तीन मेघावी बच्चियां की सम्मानित