December 22, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना, (सत पाल  सोनी) :आज भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन की प्रेरणा से विपन- रेणु जैन, अनमोल- तनिषा जैन मालिक फर्म राज जैन फैब्रिक्स की ओर से बाबा मल जी लिगा धाम, हैबोवाल में स्वर्गीय श्रीमती विमला वंती जैन पत्नी स्वर्गीय श्री राजकुमार जैन मालिक फर्म राज जैन फैब्रिक्स की पुण्य स्मृति में 3 ट्राई साइकिल 3 व्हीलचेयर दो कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि 8 दिव्यांग बंधुओं को वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राकेश पांडे ने विपिन जैन जी के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा यह परिवार पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ साथ अपने परम पूज्य माता -पिता की याद में चाहे वह भवन निर्माण का कार्य हो चाहे वह सामाजिक कार्य हो के लिए हमेशा अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और सेवा के कार्यों में हमेशा अपना मुख्य योगदान देते हैं।
इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने विधायक राकेश पांडे को अवार्ड ऑफ ऑनर देते हुए कहा राकेश पांडे जी 2005 से निरंतर संस्थान के सामाजिक कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग एवं आशीर्वाद देते आ रहे हैंइस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, राष्ट्रीय संस्था लिगा परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन जैन, रेनू जैन, अनमोल जैन, तनिषा जैन, रमा जैन, रिद्धि जैन, प्रमोद पंत आदि अन्य उपस्थित थे
98290cookie-checkस्व. विमला वंती की याद में  विपिन जैन ने 8 दिव्यांगों को दी सहायता राकेश जैन
error: Content is protected !!