December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना,( रवि वर्मा ) : शिवसेना के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा नई पहल करते हुए खुशियों के रंगों से भरे त्यौहार होली के पर्व को पंजाब पुलिस के संग मनाया।चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह व पीसीआर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस के जवानों को तिलक लगाकर होली पर्व मनाया।
चन्द्रकान्त चड्डा ने कहा कि अपने परिवारों से दूर रहकर हर त्योहार को समाज के लिए समर्पित करने वाली पंजाब पुलिस की बदौलत ही आमजन खुशियों के साथ त्यौहार मनाते है।चड्ढा ने कहा कि समाज को समर्पित पंजाब पुलिस के सदैंव ऋणी है व् रहेंगे।इस अवसर पर समाज सेवक राजेश हैप्पी,जौनी मेहरा,जसविंदर सिंह,कुलजीत सन्नी,रोहित मेहरा आदि सदस्यगण उपसथित हुए।
110530cookie-checkहोली के रंग पंजाब पुलिस के संग
error: Content is protected !!