लुधियाना , 4 जून ( सत पाल सोनी ) : जगराओं के शिवाला में शिवलिंग के किये अपमान को लेकर हिन्दू समाज मे भारी रोष है । आज़ इसी रोष स्वरूप श्री हिन्दू तख्त , पंजाब मन्दिर प्रबन्दक कमेटी, महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी तथा ब्राह्मण समाज द्वारा विशेष बैठक तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता , मन्दिर कमेटी के प्रदेश प्रधान नीरज वर्मा महोत्सव कमेटी के रजिंदर सैनी ब्राह्मण समाज के पण्डित सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। सभी ने एकजुट होकर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की ,उक्त नेताओ ने कहा कि पिछले कुछ समय से राज्य कोविड 19 की चपेट में है ऊपर से ब्लू स्टार की बरसी के समीप होने पर शरारती तत्वों द्वारा किसी गहरी साजिश के तहत प्रदेश के अमन चैन को खराब करने हेतु इस घटना को अंजाम दिया गया है जिसे हम कतई बर्दाश्त नही करेगे । उन्होंने कहा कि उक्त शिवालय जगतगुरु पंचानंद गिरी जी की देखरेख में चल रहा है व हज़ारो श्रदालुओं की आस्था का प्रतीक है। इस घटना को लेकर हमारी डीएसपी राजेश शर्मा जी से भी मीटिंग हुई जिन्होंने हमे एसएसपी की तरफ से इस घटना के दोषी को पकड़ने के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया हम प्रशाशन की कारगुज़ारी से संतुष्ट है तथा दोषी को पकड़ने तथा इस घटना की साज़िश का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस विभाग को पूरा सहयोग करेंगे।
वरुण मेहता व नीरज वर्मा ने कहा कि इस नाज़ुक समय मे प्रदेश के अमन चैन को बहाल रखना हम सबका फ़र्ज़ है तथा हम सभी धर्म प्रेमियो की भावनाओ का सम्मान करते है , जब भी कभी हमारी धार्मिक आस्था को चोट पहुचाने की साज़िश हुई हमने डट कर उसके खिलाफ आवाज़ बुलंद की है व भविष्य में भी हम सनातन धर्म के खिलाफ साज़िशें करने वालो को मुंहतोड़ जवाब देंगे।उन्होंने कहा कि प्रशाशन ने भरोसा दिया है कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मेहता व नीरज ने पत्रकारों को बताया कि आने वाले दिनों में जगतगुरु पंचानंद गिरी जी के निर्देशों पर एक विशेष बैठक शिवालय में आयोजित की जाएगी उन्होंने शिवालय के प्रमुख बाबा महेशगिरी द्वारा समय रहते प्रशाशन को सूचित करने तथा उनके द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाबा महेशगिरी जी इस मामले को देखते हुए जोह भी कदम उठाएंगे हम साथ है। इस अवसर पर सर्वश्री प राजेश भारद्वाज , प चेतन वशिष्ट, प प्रमोद ,प चिंटू, प शुभंम, प हरिओम , प नितिन , तख्त के जिला प्रमुख प्रचारक शिवम कुमार ,जिला प्रभारी प्रचारक विकास शर्मा , जिला प्रचारक रोहित शर्मा भुट्टो, अवनीश मित्तल , राहुल अत्री, कामराज शर्मा , लक्की गोयल व अन्य भी उपस्थित थे।