November 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 29 सितंबर ,(सत पाल  सोनी/ रवि वर्मा ) :सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 999 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल ,पंडित विष्णु ,पंडित संजय ,पंडित राम ,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम द्वारा हवन यज्ञ किया गया इसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू,आकाश मेहरा,रविंदर शर्मा परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।संध्या चौंकी में ऊना हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत सिंह गोपी एंड पार्टी ने श्री बालाजी महिमा का गुणगान कर भक्तों को प्रभु भक्ति के साथ जोड़े रखा।
मंदिर यात्रा संघ भक्तों को 1अक्तूबर को श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम की यात्रा कराएगा :अमन जैन
प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान ने बताया कि 1 अक्तूबर को मंदिर यात्रा संघ की तरफ से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए जत्था रवाना होगा जिसकी सभी तैयारियां मुक़्क़मल हो चुकी है व् 14 नवंबर को भी यात्रा रवाना होगी जिसकी बुकिंग अभी खुली हुई है वह जो भक्त भी यात्रा पर जाना चाहता है वह अपनी बुकिंग करवा सकता है उन्होंने कहा कि यात्रा सिमित संख्या में कराई जा रही है इसीलिए अभी से बुकिंग की जा रही है बुकिंग फुल होने पर भक्त इसके अगले महीने ही यात्रा पर जा सकेगा। संध्या चौंकी के अवसर पर गर्ग परिवार व् अग्रवाल परिवार विशेष रूप से सिद्व दरबार में नतमस्तक हुआ जिनका मंदिर प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान व् प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। संध्या चौंकी के अवसर पर पवित्र दरबार में बाबा जी का ध्वज लहराया गया भक्तों को पवित्र जल के छींटे दिए गए व भक्तों के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध किया गया.श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।
84600cookie-checkश्री बालाजी मंदिर में हवन यज्ञ व संध्या चौंकी आयोजित
error: Content is protected !!